Cloud computing क्या है? - what is cloud computing in hindi

cloud computing


क्लाउड कंप्यूटिंग एक इंटरनेट आधारित तकनीकी है जो की लोगो को सर्विस प्रदान करने के लिए उपयोग की जाती है| वास्तविक रूप से क्लाउड कम्प्यूटिंग एक से तकनीकी है जिसका उपयोग इंटरेनट सर्वर (क्लाउड स्टोरेज) पर डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है| ये क्लाउड स्टोरेज बडी कंपनीयो द्वारा स्थापित एक रिमोट सर्वर होता है जो की इंटरनेट का उपयोग करके कम्प्यूटर और अन्य डिवाइसेस पर सर्वर, एप्लीकेशन, इंफ्रास्ट्रेक्चर तथा स्टोरेज स्पेस प्रदान करने के लिए किया जाता है| क्लाउड-आधारित स्टोरेज, हार्ड ड्राइव या लोकल स्टोरेज डिवाइस पर फ़ाइलों को रखने के बजाय उन्हें दूरस्थ डेटाबेस में सेव करने को संभव बनाता है।

सीधे शब्दों में कहें तो, क्लाउड कंप्यूटिंग इंटरनेट पर सर्वर, स्टोरेज, डेटाबेस, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स आदि कंप्यूटिंग सेवाओं की डिलीवरी करने का कार्य करती है। इन कंप्यूटिंग सेवाओं की पेशकश करने वाली कंपनियां क्लाउड प्रदाताओं कहलाती हैं और आमतौर पर उपयोग के आधार पर क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं के लिए चार्ज करती हैं | 

cloud computing

क्लाउड स्टोरेज में डाटा को कम्प्यूटर के हार्ड ड्राइव में रखने की जरूरत नहीं होती यँहा पर डाटा को फिज़िकल स्टोरेज में स्टोर किया जाता है जो की प्रोवाइडर द्वारा कंट्रोल किया जाता है | इस डाटा को हम किसी भी लोकेशन से आसानी से एक्सेस कर सकते है| 

गूगल कई प्रकार के ऐप्स और बिजिनेस सॉफ्टवेयर प्रदान करता जो की क्लाउड कम्प्यूटिंग की तकनीकी पर आधारित होती है| आज लगभग 1024 Petabyte डाटा क्लाउड कम्प्यूटिंग पर उपलब्ध है जो डाटा की बहुत बड़ी मात्रा है| 


Types of cloud services:


क्लाउड सर्विसेज को मुख्य रूप से तीन भागो में बाँटा गया है| इन क्लाउड सर्विसेज को क्लाउड स्टैक के नाम से भी जाना जाता है क्योकि यह  दूसरे के नियमित क्रम में बनी हुई है : 

1). Infrastructure-as-a-service (IaaS)   

यह क्लाउड कम्प्यूटिंग सेवाओं की सबसे मुख्य और बुनियादी श्रेणी है| Infrastructure-as-a-service (IaaS) के अंतर्गत आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर-सर्वर और वर्चुअल मशीन, स्टोरेज, नेटवर्क्स, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि को जरुरत के हिसाब से क्लाउड प्रदाता से भुगतान के आधार पर किराए पर ले लिए जाते हैं और केवल उन्ही सर्विसेस के लिए भुगतान करना होता है जिनको की उपयोग किया जाता है| Amazon EC2 और  Rackspace Cloud इस सर्विस के मुख्य उदाहरण है| 

2). Platform as a service (PaaS) 

Platform as a Service (PaaS) उन  क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं को दर्शाता  है जो सॉफ़्टवेयर Applications के विकास, परीक्षण, वितरण और प्रबंधन के लिए ऑन-डिमांड वातावरण प्रदान करते हैं। Platform as a Service (PaaS) को डेवलपर्स के लिए आधारभूत संरचना जैसे  सर्वर, स्टोरेज, नेटवर्क और विकास को स्थापित करने के बारे में चिंता किए बिना, वेब या मोबाइल ऐप्स को त्वरित रूप से  बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका दृष्टिकोण बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को निर्माण करने या उसे मैनेज करने में होनी वाली परेशानी के बिना, जरूरत के हिसाब डेवलपमेंट एनवायरमेंट प्रदान करना है जिसके  फलस्वरूप किसी भी एप्लीकेशन को जल्दी और त्वरित रूप से रिलीज किया जा सकता हैं |


3). Software as a service (SaaS) 

Software-as-a-service (SaaS) इंटरनेट पर सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन वितरित करने का एक तरीका है। Software-as-a-service (SaaS) के साथ, क्लाउड प्रदाता सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन को होस्ट और प्रबंधित करने का कार्य करते हैं| यदि आपने वेब-आधारित ईमेल सेवा जैसे Outlook, Hotmail या Yahoo का उपयोग किया है  तो आप पहले ही Software-as-a-service (SaaS) का एक इस्तेमाल कर चुके हैं। इन सेवाओं के साथ, आप इंटरनेट पर अक्सर अपने खाते में अक्सर वेब ब्राउज़र से लॉग इन करते हैं|  ईमेल सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता के नेटवर्क पर स्थित होता है और आपके संदेश भी वहां संग्रहीत हैं। आप किसी भी कंप्यूटर या इंटरनेट से जुड़े डिवाइस पर किसी वेब ब्राउज़र से अपने ईमेल और संग्रहीत संदेशों तक पहुंच सकते हैं।



Top benefits of cloud computing:

  1. क्लाउड कंप्यूटिंग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर खरीदने के व्यय को समाप्त या कम कर देता है| 
  2. इसका उपयोग करके डाटा को किसी भी स्थान पर एक्सेस किया जा सकता है| 
  3. डाटा को ऑनलाइन संरक्षित करके रखा जा सकता सकता है| जिसका उपयोग भविष्य में आसान होगा| 
  4. इस तकनीक के द्वारा डाटा को एक साथ कई स्थान पर आसानी से share किया जा सकता है| 
  5. कम्प्यूटर और हार्ड ड्राइव के खराब होने की स्थति में डाटा का आसानी से बैकअप लिया जा सकता है| 
  6. कुछ शर्तो के साथ इस तकनीकी का उपयोग फ्री में भी किया जा सकता है|
  7. इस तकनीकी के उपयोग से ऊर्जा की बचत की जा सकती है, जिससे पर्यावरण को बहुत लाभ प्राप्त होता है| 
  8. क्लाउड कंप्यूटिंग Data Backup, Disaster Recovery और Business Continuity को आसान और कम महंगी बनाती है| 


Best platform for cloud Storage:


  1. Amazon Web Services
  2. Microsoft Azure
  3. Google Cloud Platform 
  4. Adove
  5. IBM Cloud
  6. Red Hat
  7. Oracle Cloud
  8. DropBox
  9. Verizon Cloud
  10. Navisite
  11. SAP
  12. Salesforce
  13. VMware
  14. Egnite
  15. Adobe             


Cloud computing क्या है? - what is cloud computing in hindi Cloud computing क्या है? - what is cloud computing in hindi Reviewed by Admin on September 16, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.