बेस्ट मोबाइल फोंस इन इंडिया 2019 विद स्पेसिफिकेशन
बेस्ट मोबाइल फोंस इन इंडिया 2019 विद स्पेसिफिकेशन
आजकल टेक्नोलॉजी में नए विकास के साथ हमारे मोबाइल फ़ोन्स भी पहले से विकसित हो रहे है| आज के समय में हम मोबाइल का उपयोग और भी बेहतर तरिके से कर सकते है| बाजार में रोज नए-नए स्मार्टफोन कम्पनीयो के द्वारा लॉन्च किये जा रहे है जो टेक्नोलॉजी के मामले में एक दूसरे को पीछे छोड़ रहे है| आज हम यहाँ आपको भारत में मिलने वाले 10 सबसे बढ़िया स्मार्टफोन्स की की जानकारी देने रहे हैं।ये स्मार्टफोंस 2019 के टॉप फोंस हैं जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं| इन मोबाइल फोंस में आपको परफॉरमेंस, कैमरा और डिस्प्ले के अलावा डिजाईन आदि का बेहतरीन और कमाल का मिश्रण मिलने वाला है।
1.) वनप्लस 7 प्रो
वनप्लस 7 प्रो को 14 मई 2019 में लॉन्च किया गया था| यह एक फ्लेशिंग श्रेणी का स्मार्टफोन है| वनप्लस 7 प्रो में आपको एक 6.67-inch की बेज़ेल-लेस डिसप्ले, full AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है, जिसका रेजोल्यूशन 1,440 x 3,120 पिक्सल है। इसके साथ ही स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास से कोटेड किया गया है| वनप्लस 7 प्रो मोबाइल फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है, इसके साथ ही फोन में आपको एक 12GB की रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल रहा है| वनप्लस 7 प्रो मोबाइल में 48 मेगापिक्सल + 16 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं|
2.) हुवावे पी30 प्रो
अप्रैल 2019 में लॉन्च किया गया हुवावे पी30 प्रो 4200mAH बैटरी के साथ एक अच्छा मोबाइल है| यह स्मार्टफोन HiSilicon Kirin 980 प्रोसेसर से के साथ आता है| फ़ोन में 6.47 इंच की डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है फोन फेस डिटेक्शन को सपोर्ट करता है| इस फोन में 40+20+8+ मेगापिक्सल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है|
3.) आसूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2
आसूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 एक बजट स्मार्टफोन है जो की कई पावरफुल और शानदार फीचर्स से लेस है | यह स्मार्टफोन बेहतरीन बैटरी बैकअप और ट्रिपल प्राइमरी कैमरा सेटअप के साथ आता है जो की इसके खास फीचर है| अगर स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो फ़ोन में 6.26 इंच का आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दिया गया है जो 1,080 x 2,280 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन प्रदान करता है| डिसप्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v6 दिया गया है| इस फोन में दो Kryo 260 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिए गए है| असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 रियर में ट्रिपल कैमरा से लैस है, जो की 12मेगापिक्सल और 5मेगापिक्सल लेंस हैं| सेल्फी के लिए फोन में एक 13मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया भी दिया गया है|
4.) नोकिया 5.1 प्लस (नोकिया एक्स5)
नोकिया 5.1 प्लस एक शानदार स्मार्टफोन है| नोकिया 5.1 प्लस स्मार्टफोन में 5.86 इंच का एचडी+ डिसप्ले दिया है जिसमे 720 x 1,520 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 287 पीपीआई का पिक्सल डेंसिटी भी दिया गया है, जो की डिसप्ले को शार्प बनाता है। अगर कैमरा की बात की जाये तो फ़ोन में 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है|
5.) एलजी V40 ThinQ
LG V40 ThinQ एक अच्छा 3300mAh बैटरी मोबाइल है| अगर इसकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 12+16+12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8+5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है| ये फ़ोन Qualcomm SDM845 Snapdragon 845 प्रोसेसर से सपोर्ट करता है| अगर फीचर की बात करे तो यह फोन फेस डिटेक्शन सपोर्ट करता है|
6.) शाओमी रेडमी नोट 7
शाओमी रेडमी नोट 7 एंड्रॉइड वी9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है| इस फ़ोन में 6.3 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है जिसमे 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है| स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास वी5 भी दिया गया है| इस फ़ोन के अंदर आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया जो इस फ़ोन को एक अच्छी स्पीड प्रदान करता है| फ़ोन के अंदर 12+2 MP डुअल प्राइमरी कैमरा के साथ सेल्फी के लिए 13 एमपी का एक फ्रंट कैमरा भी दिया गया है| फ़ोन को अच्छा बैटरी बैकअप देने के लिए 4000 एमएएच की एक बैटरी दी गयी है|
7.) सैमसंग गैलेक्सी ए50
सैमसंग गैलेक्सी ए50 अच्छे फीचर्स के साथ आने वाला एक मिड-रेंज बजट स्मार्टफोन है| अगर फ़ोन की खूबियों की बात की जाये तो फ़ोन में अच्छा कॉन्फिग्रेशन, बेहतर स्टोरेज क्षमता ,और आकर्षक डिसप्ले दिया गया है| यह फ़ोन शानदार फुलएचडी + डिसप्ले के साथ आता है| सैमसंग गैलेक्सी ए50 में 6.4-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले है, जिसमें 1,080 x 2,340 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है| इस स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है| सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 MP का फ्रंट कैमरा भी इस फ़ोन में मौजूद है| फ़ोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAH की ली-आयन बैटरी दी गई है जो की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है|
8.) Google Pixel(पिक्सेल) 3
Google Pixel 3 2915mAh बैटरी के साथ आने वाला एक अच्छा स्नार्टफोन है| अगर इसकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये फ़ोन Snapdragon 835 प्रोसेसर से लेस है जो की काफी अच्छा प्रोसेसर है| इस फोन में 12.2 MP रियर कैमरा और 8+8 MP फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है | इस फ़ोन के अंदर 5.5 इंच की स्क्रीन दी गयी है जो की 1080 x 2160 रेजोल्यूशन प्रदान करती है|
9.) वीवो वी15 प्रो
वीवो वी15 प्रो अच्छे फीचर्स के साथ आने वाला एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है वीवो वी15 प्रो में 6.39-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080 x 2340 पिक्सल है, जो की यूजर्स को मूवी और वीडियो देखने का अच्छा अनुभव प्रदान करता है| इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है| पावर के लिए मोबाइल में 3700mAh की बैटरी दी गयी है| स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग लेंस दिया गया हैं| स्मार्टफोन में स्क्रीन फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है|
10.) रियलमी 3
रियलमी 3 कम बजट में आने वाला एक अच्छा फ़ोन है| रियलमी 3 में 720 x 1,520 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.2-इंच का आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दिया गया है| लंबे समय तक बैटरी बैकअप देने के लिए, रियलमी 3 में 4,230mAh की ली-आयन बैटरी दी गई है| डिवाइस में 13MP+ 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है| जो की यूजर को फोटोग्राफी का शानदार अनुभव कराने में सक्षम हैं| सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है|
बेस्ट मोबाइल फोंस इन इंडिया 2019 विद स्पेसिफिकेशन
Reviewed by Admin
on
June 21, 2019
Rating:

No comments: