भारत में 10,000 से भी कम कीमत में मिलने वाले शानदार स्मार्टफोन
दोस्तों
आजकल बाजार में रोज नए-नए स्मार्टफोन कम्पनीयो के द्वारा लॉन्च किये जा रहे है तो
ऐसे में आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे है और ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते? तो हम लेकर आए है ऐसे ही सबसे बेहतर
स्मार्टफोन फोन की लिस्ट जो की 10,000 से भी कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है|
1). Xiaomi Redmi Note 5
रेड्मी
नोट 5 10,000
रुपये से कम कीमत में खरीदने के लिए सबसे अच्छा स्मार्टफोन है| स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ आने वाली यह डिवाइस
लगभग सभी मायनो में बेहतर प्रदर्शन करती है| रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने
वाला ये फ़ोन फुल मेटल बॉडी और बेहतरीन बैटरी के साथ आता है| कुल मिलाकर, यह भारत में 10,000 रुपये से कम मोबाइल फोन के बीच सबसे
अच्छा प्रदर्शन और बैटरी लाइफ प्रदान करता है|
2). RealMe 1
10,000 रूपए से भी काम कीमत में मिलने वाला यह
नया मिड-रेंज फोन बिल्कुल मिड-रेंज फोन की तरह नहीं दिखता| इस फ़ोन को एक शानदार ग्लास डिजाइन दिया
गया है जो इसी बहुत ही बेहतरीन लुक प्रदान करता है| इस फ़ोन में 3 जीबी रैम के साथ एक अलग एपीयू के साथ
हेलीओ पी 60 चिपसेट
दिया गया है| एक
स्मार्टफोन को मई 2018 में लॉन्च किया गया था। फोन में 6.00 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता
है जिसमें 1080 * 2160 रेसोलुशन
है। भारत में रियलमी 1 8,990 रुपये की कीमत से शॉपिंग साइट पर उपलब्ध है।
3). Honor 7C
यह
फ़ोन फुल मेटल बॉडी के साथ तैयार किया गया है| बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित करने के लिए
इस फ़ोन को 3GB रैम
के साथ ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाता है। इस फ़ोन
को AI सुविधा
से पूर्ण ड्यूल कैमरा सेटअप प्रदान किया गया है जो ली इसे बहुत ही शानदार फ़ोन साबित
करती है|
4). Xiaomi Redmi 5
रेड्मी
5 एक
बजट सेगमेंट के अंदर कॉम्पैक्ट फोन है| 18: 9 डिस्प्ले के साथ आने वाला यह फ़ोन
उपयोगकर्ता को बेहतर स्क्रीन गुणवत्ता प्रदान करता है| फोन में 4 जीबी रैम के साथ एक स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया हैं जो की फ़ोन को फ़ोन
को शानदार प्रदर्शन और बैटरी को संतुलित करने में भी काफी सक्षम है| कैमरा के बारे में बात की जाये तो यह
भरोसेमंद यदि आप बहुत खराब रोशनी में फोटो लेने की कोशिश नहीं कर रहे हो तो|
5). Coolpad Note 5
कूलपैड
नोट 5 को
मई 2017 में
लॉन्च किया गया| 5.5 इंच
के डिस्प्ले और 1080 x 1920 पिक्सेल रेज्योलूशन के साथ आने वाला यह फ़ोन 10,000 रूपए से भी काम कीमत के साथ बाजार में
उपलब्ध है| इस
स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर दिया गया है जो की 4 जीबी रैम के साथ उपलब्ध है|
भारत में 10,000 से भी कम कीमत में मिलने वाले शानदार स्मार्टफोन
Reviewed by Admin
on
September 22, 2018
Rating:

No comments: