Two-factor Authentication Sath Apne Facebook Account ko Kese Surkshit Rakhe

हाल ही में बढ़ते हुए साइबर हमलो से यह अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम अपने डिजिटल  खातों को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम बढ़ाये 

facebook


अभी कुछ समय पहले  लगभग 50 मिलियन फेसबुक खातों को हैक किया जा चुका है| अतः फेसबुक खातों को सुरक्षित रखने  के लिए हमे कुछ नए तरिके अपनाने होंगे| फेसबुक खातों को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा  तरीका है Two-factor Authentication , इस Two-factor Authentication ट्रिक को सक्रिय करके  आपके खाते में सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ दी जाती  है और इस मदद से हैकिंग और साइबर अटैक के विपरीत एक मज़बूत सुरक्षा प्राप्त होती है|  फेसबुक अकाउंट पर  Two-factor Authentication सक्रिय  करने के लिए हम कुछ तरिके बता रहे जिनका  उपयोग करके आप अपने अकाउंट पर Two-factor Authentication सक्रिय कर सकते है| 

1). सबसे पहले  अपने फेसबुक अकाउंट  में लॉग इन करें

facebook

2). ऊपरी दाएं भाग में स्थित त्रिकोण के विकल्प पर क्लिक करें और 'सेटिंग्स' में  जाएं| उसके बाद  बांयी और "सुरक्षा और लॉगिन"

facebook


3). सुरक्षा और लॉगिन' के तहत, आपको 'पासवर्ड बदलें' और 'अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर के साथ लॉगिन करें' जैसे विकल्प दिखाई देंगे। जिसमे नीचे ' Two-factor Authentication' का विकल्प भी होगा है।

facebook


4). 'Use two-factor authentication' पर क्लिक या टैप करें

यंहा  'Two-factor Authentication' को चालू करने के लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे| पहला विकल्प Text message’ और दूसरा 'Google Authenticator ' या 'Duo Mobile' जैसे प्रमाणीकरण ऐप का उपयोग | 

A). ‘Text message’  विकल्प का उपयोग करके 


  • इस विकल्प को चुनने के बाद फेसबुक आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 अंको का एक कोड भेजता है| सत्यापन के लिए इस कोड को हमे बताये हुये स्थान पर दर्ज करना होता है| 
  • कोड डालने के बाद आपको यह पुष्टि करने वाला एक संदेश दिखाई देगा कि आपका 'Two-factor Authentication' चालू हो गया  है| 

B). Authentication app का उपयोग करके

  • यदि आपने अपना फोन नंबर फेसबुक पर रेजिस्टर्ड नहीं  है तो आप इस तरिके का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले, प्रमाणीकरण ऐप्स (Google Authenticator ' या 'Duo Mobile) में से किसी एक को इंस्टॉल करे|
  • अब, स्क्रीन पर प्रदर्शित QR कोड को स्कैन करें या अपने  Authentication ऐप में प्रदर्शित कोड दर्ज करें।
  • आपको अपने ऐप पर एक नया कोड प्राप्त होगा। इसके लिए पूछे जाने पर उस कोड को दर्ज करें। आपका 'Two-factor Authentication' अब चालू हो जाएगा।

 इन तरीको का उपयोग करके आप अपने फेसबुक अकाउंट को और अधिक सुरक्षित बना सकते|  




Two-factor Authentication Sath Apne Facebook Account ko Kese Surkshit Rakhe  Two-factor Authentication Sath Apne  Facebook Account ko Kese Surkshit Rakhe Reviewed by Admin on October 01, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.