चोरी किये हुए फोन से डाटा कैसे हटाये - How to remove data from a stolen phone

Follow my blog with Bloglovin

android phone remove data

             चोरी किये हुए फोन से डाटा कैसे हटाये - How to remove data from a stolen phone

आजकल लगभग सभी अपने पास एंड्रॉइड फ़ोन रखते है और इसी के साथ इस एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल डाटा को सेव करके रखने में किया जाता है| ये डाटा कुछ भी हो सकता है जैसे कोई जरुरी फाइल या कोई ऐसी जानकारी जो की किसी के साथ साझा करने नहीं है| तो आपके एंड्रॉइड फोन के खोने से केवल एक चीज नुकसानदायक
 है और वो है आपकी बहुत सारी व्यक्तिगत चीजें और जानकारिया जो की इस फ़ोन के खोने के दौरान उसके साथ चली गयी हैं| तो आज हम बताने जा रहे है एक ऐसा तरीका जिसका इस्तेमाल करके आप अपने खोये हुये एंड्राइड स्मार्टफोन का डाटा आसानी से Remove कर सकते है|
     यदि आप अपने फ़ोन का डाटा Remotly Remove करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन Find My Device ऐप Install करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा की यह एप डिफ़ॉल्ट रूप से Enable है :

1). सबसे पहले, Play Store में जाएं और Find My Device डाउनलोड करें 
2). उसके बाद फोन में Google सेटिंग्स >  सुरक्षा(Security) Find My Device पर जाएं
3). सुनिश्चित करें कि Find My Device Enable है| 
4). उसके बाद ऐप द्वारा आपके डिवाइस के Location को Accessed करने की अनुमति दें| 

यदि आप एंड्राइड के किसी पुराने version का उपयोग कर रहे हो तो इसके लिए आपको Find My Device का पुराना Version डाउनलोड करना होगा और इन्ही स्टेप करके इसे Enable करना होगा|


Find My Device ऐप के प्रयोग के साथ फोन का डाटा कैसे  मिटाये [How to erase the phone's data with the use of Find My Device app] :

android phone remove data


अपने डाटा को Erase करने के लिए सबसे पहले आपको किसी अन्य डिवाइस में अपने Google अकाउंट से Login करना होगा| यंहा यह ध्यान रखना जरुरी है की हमे उसी अकाउंट से Login करना जिसका की उपयोग हमने अपने खोये हुये स्मार्टफोन में किया है| लॉगिन करने के बाद हमे Find My Device ऐप या साइट को अपने डिवाइस में खोले | इसे खोलने के बाद आपको Erase Device नाम से एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद फ़ोन में मौजूद सारा डाटा को मिटा दिया जायेगा| यह विकल्प बिल्कुल फैक्ट्री रिसेट के तरह तरह कार्य करता है| यह तरीका फ़ोन के बंद होने की स्थिति में भी कार्य करता है क्योकि फ़ोन के चालू होने के बाद जैसे ही ऑनलाइन होगा तो फ़ोन का डाटा अपने आप ही Remove हो जायेगा|  
  
यंहा ध्यान रखने वाली बात यह है की  ये तरीका MicroSD कार्ड में सेव डाटा को Remove करने में सक्षम नहीं होता है| इसलिए MicroSD कार्ड में किसी भी जरुरी डाटा को सेव करना चाहिए| इसके आलावा हमे AirDroid और Lookout जैसे एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए जो की डाटा को Remove करने से पहले उसे वंहा से Transerfer भी कर सकते है| 




चोरी किये हुए फोन से डाटा कैसे हटाये - How to remove data from a stolen phone चोरी किये हुए फोन से डाटा कैसे हटाये - How to remove data from a stolen phone Reviewed by Admin on October 11, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.